इंदिरा प्रियदर्शिनी पोस्टग्रेजुएट और वाणिज्य कॉलेज के इंग्लिश डिपार्टमेंट द्वारा स्नातकोत्तर छात्राओं की पीपीटी प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उत्तराखंड लाइव नैनीताल

आज दिनांक 27 2 2025 को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्नातकोत्तर एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा स्नातकोत्तर छात्राओं का पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कुमुद राणा चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर इशिका पांडे एवं तृतीय स्थान पर उमा भट्ट एवं आकांक्षा कोहली तृतीय सेमेस्टर ,ने स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेजी विभाग एमबीपीजी कॉलेज से प्रोफेसर नीलोफर अख्तर तथा महिला महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान से डॉ विवेक कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। तत्पश्चात प्रोफेसर नीलोफर अख्तर द्वारा फेमिनिज्म क्रिटिसिज्म पर छात्राओं को अत्यंत महत्वपूर्ण तथा उपयोगी व्याख्यान दिया गया। छात्राओं ने अपने प्रश्न को भी पूछा और उनके जिज्ञासा प्रोफेसर नीलोफर अख्तर द्वारा शांति की गई।

कार्यक्रम का संचालन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर विभा पांडे द्वारा किया गया तथा डॉ कुलदीप रस्तोगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर टीवी सिंह, डॉक्टर विजय कुमार मेहता तथा अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा स्नातकोत्तर एवं स्नातक वर्ग की छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *