हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने हिंसा के बाद से फरार 6 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। अब हिंसा में पकड़े गए आरोपियों की संख्या 74 पहुंच गई है। हालांकि पुलिस मास्टरमाइंड वांटेड अब्दुल मलिक और उसके बेटे मोईद को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तीन राज्यों में दबिश दे रही है।
कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में बुधवार को एसएसपी पीएन मीणा ने पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान वनभूलपुरा, उमेर पुत्र स्व. राशिद निवासी लाइन नंबर-8 बिलाली मस्जिद के पीछे, समीर पुत्र स्व. मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर-9 व फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे, जीशान पुत्र स्व. जहीर खान निवासी ख्वाजा कॉलोनी इंदिरानगर और गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गोसिया मस्जिद के पीछे काबुल का बगीचा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सभी को वनभूलपुरा क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिये इन आरोपियों की पहचान की गई। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा जाएगा। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।