हल्द्वानी। अनीता रावत
कोरोना काल में बेहतर काम करने वाली बागेश्वर की एएनएम पूनम नौटियाल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने पूनम से वैक्सीनेशन में आ परेशानी से लेकर अन्य समस्याओं पर चर्चा की। पूनम ने बताया कि कोरोना टीका लगाने के लिए वह सात किमी रोजाना पैदल जाती थी। इस दौरान उसने लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक भी किया। पीएम की सराहना करने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पूनम को फोन कर बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बागेश्वर की एएनएम पूनम नौटियाल से फोन पर बात की। उन्हें और उनकी पूरी टीम, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, आशा और डाटाएंट्री ऑपरेटर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरना की पहली डोज लगाने में बागेश्वर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम रहा। उन्होंने इसी तरह दूसरे डोज के लिए भी कार्य करने को कहा। वहीं एएनएम पूनम ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया। उन्होंने कहा कि अभी आधे घंटे में प्रधानमंत्री आपसे बात करेंगे। इसके बाद में वह घबरा गई। उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि मुझसे कोई बड़ी गलती हो गई है। जैसे-तैसे आधे घंटे का समय बीता। एक बार फिर मोबाइल बजने लगा। इस बार प्रधानमंत्री का फोन था। हैलो करते ही उन्होंने कहा, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। आपको बधाई। कोरोना काल में वैक्सीनेशन में जो काम बागेश्वर जिले और आपने किया वह काबिलेतारीफ है। बकौल पूनम प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन में आ रही परेशानी से लेकर कनेक्टिविटी आदि के बारे में पूछा। पीएम ने पूनम से कहा कि तराई में रहने वाले लोगों को समझ में नहीं आएगा, क्योंकि पहाड़ों में आठ से 10 किलोमीटर का सफर तय करने में पूरा दिन निकल जाता है. पीएम ने पूनम की तारीफ करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का काम काफी मेहनत का था, क्योंकि वैक्सीनेशन का सारा सामान इन्हें खुद ही अपने कंधे पर उठाकर ले जाना होता था. उन्होंने कहा कि चार से पांच लोगों की टीम ने बहुत अच्छा काम किया है। पीएम मोदी को अपनी पांच लोगों की टीम के बारे में पूनम ने बताते हुए कहा कि हमारी टीम में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, आशा, एएनएम और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं। पीएम के डाटा एंट्री में कनेक्टिविटी को लेकर पूछे गए का जवाब देते हुए पूनम ने बताया कि कहीं-कहीं नेटवर्क मिल जाते थे. अक्सर डाटा एंट्री का काम हम बागेश्वर आकर ही करते थे। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बागेश्वर की एएनएम पूनम नौटियाल से फोन पर बात की। उन्हें और उनकी पूरी टीम, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, आशा और डाटाएंट्री ऑपरेटर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरना की पहली डोज लगाने में बागेश्वर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम रहा। उन्होंने इसी तरह दूसरे डोज के लिए भी कार्य करने को कहा। गौरतलब है कि पूनम नौटियाल मूल रूप से उत्तरकाशी जिले भटेरिया गांव की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई उत्तरकाशी से हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद 2019 में उन्होंने बागेश्वर में एएनएम के पद पर ज्चाइन किया। इसके बाद कोरोना का ही प्रकोप बढ़ गया। इस वैश्विक महामारी से लड़ने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूनम के दो बच्चे हैं। एक बेटी आठ साल की, जबकि बेटा तीन साल का है। उनके पति देहरादून में वन विभाग में संविदाकर्मी हैं।