दक्षिण कोरिया में विमान रनवे पर फिसला, 176 की मौत

अंतरराष्ट्रीय

सियोल। दक्षिण कोरिया में रविवार को एक हवाई अड्डे पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 176 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी आने के कारण विमान रनवे से उतरकर बाउंड्रीवाल से जा टकराया। इससे विमान में धमाके के साथ आग लग गई। यह देश में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है।
राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव अधिकारी मुआन शहर के हवाई अड्डे पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। यह विमान 181 लोगों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था। हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 83 महिलाएं और 82 पुरुष शामिल हैं। हालांकि 11 अन्य लोगों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि घटना के करीब छह घंटे बाद भी विमान में सवार बाकी लोग लापता हैं। बचाव दल ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जो चालक दल के सदस्य थे। घटना स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर तीन मिनट(5.30 बजे भारतीय समयानुसार) पर हुई। अग्निशमन एजेंसी ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 32 गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए। करीब 1,560 अग्निशमन कर्मी, पुलिस अधिकारी, सैनिक और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। वाईटीएन टेलीविजन द्वारा प्रसारित एक फुटेज में विमान को हवाई पट्टी से फिसलकर एक कंक्रीट की दीवार से टकराता हुआ दिखाया गया है। विमान से काले धुएं का गुबार निकलता दिखा। विमान 15 वर्ष पुराना बोइंग 737-800 जेट था। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों में दो थाई नागरिक भी शामिल थे। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने दुर्घटना के कारण प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर ने विमान को उतरने से कुछ समय पहले पक्षियों के टकराने की चेतावनी जारी की और पायलट को एक अलग क्षेत्र में उतरने की अनुमति दी। पायलट ने दुर्घटना से पहले संकट संकेत भेजा था। परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जू जोंग-वान ने बताया कि कर्मचारियों ने विमान के ब्लैक बॉक्स से उड़ान डाटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर प्राप्त कर लिए हैं, जिसकी जांच सरकारी विशेषज्ञ द्वारा की जाएगी तथा दुर्घटना और आग के कारणों का पता लगाया जाएगा। जू ने बताया कि मुआन हवाई अड्डे का रनवे एक जनवरी तक बंद रहेगा। यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है। इससे पहले, दक्षिण कोरिया में 1997 में ‘कोरियन एयरलाइन’ का विमान गुआम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 228 लोग मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *