देहरादून/पौड़ी अनीता रावत
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सभी जनपद के जिलाधिकारियों को जिले की परिस्थिति के अनुकूल और जनसमस्याओं को देखते हुए व्यवहारिक दृष्टि से निर्णय लेना होगा कि दूसरे जिले में फंसे लोगों की घर वापसी की जाए।
सीएम ने कहा कि राज्य में लॉक डाउन में फंसे लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें ग्रीन केटेगरी के जिले में जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राज्य से बाहर रहते हुए क्वॉरेंटाइन के 14 दिन पूरे कर लिए हैं। उनके स्वास्थ्य की जांच कर घर भेज दिया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव ने भी कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के तहत कृषि खेती से संबंधित कार्य का सुचारू रूप से संचालन करने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि जरूरी सामान लेकर जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को कवारंटीन नहीं किया जाएगा।