नई दिल्ली। नीलू सिंह
मरीजों के जल्द स्वस्थ होने के प्रयास के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में हैपीनेस थेरेपी की शुरुआत की। इसे हालांकि, अभी पायलट प्रॉजेक्ट के तहत शुरू किया गया है। इस दौरान मंत्री जैन खुद भी वहां मौजूद थे और एक वार्ड के अंदर गाने की धुन पर थिरकते भी नजर आए। सरकार की योजना उपचार में नृत्य, संगीत, ध्यान और योग को शामिल करना है।
स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एक वार्ड के अंदर गाने की धुन पर डांस किया। इस दौरान मंत्री के साथ नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर भी थिरकते दिखे। इस खुशी के माहौल से पूरा वार्ड रोमांचित हो गया।
दरअसल, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के हैपीनेस पाठ्यक्रम की तर्ज पर अस्पतालों में हैपीनेस थेरेपी शुरू की है जिसके तहत संगीत और नृत्य का इस्तेमाल मरीजों के इलाज में किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया, ‘हैपीनेस थेरेपी के तहत जीटीबी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ और मरीजों ने डांस में हिस्सा लिया, जो कि तेजी से स्वास्थ्य में तेजी से सुधार और मरीजों तथा स्टाफ के बीच सौहार्द और बॉन्डिंग बनाने में मदद करेगा।’ उन्होंने आगे ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नृत्य, संगीत व गाना, ध्यान, योग और हंसी को शामिल किया जाएगा।’
बताया जा रहा है कि 1500 बेड वाले जीटीबी अस्पताल में इस पायलट प्रॉजेक्ट के सफल होने के बाद अन्य अस्पतालों में भी इसे शुरू किया जा सकता है।