नई दिल्ली। टीएलआई
पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय चौकियों पर की गई गोलेबारी के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी सैनिकों के ढेर होने की सूचना है। यही नहीं पीओके की नीलम वैली में पाकिस्तान की छह चौकियां तबाह होने के साथ भारी नुकसान की भी सूचना है।
कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो जबए जबकि 14 घायल हो गए। वहीं शनिवार को भी पाकिस्तानी सेना ने कीरनी और कस्बा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की।
पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में गुरुवार से ही गोलेबारी की जा रही है। पाक की ओर से से शुरू हुई गोलाबारी से अफरातफरी मच गई। इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। जिसमें पाकिस्तान की छह चौकियां तबाह हो गई हैं। तीन सैनिक मारे गए हैं जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं।