
हल्द्वानी, 19 मार्च 2025: महिला महाविद्यालय हल्द्वानी द्वारा ग्राम पनियाली में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में निःशुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिति अरोड़ा ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया। साथ ही, जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना एवं उन्हें उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है और ऐसे शिविर इस दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता पंत, सुनील खाती एवं चंद्रशेखर भट्ट उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा।
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। ग्रामीण महिलाओं ने इस पहल की सराहना की एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।