लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद सचिवालय के सभी भवनों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सचिवालय के किसी भी भवन में हथियार लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी शुरू करा दी गई है। पूरे सचिवालय क्षेत्र को ‘नो वेपेन जोन’ घोषित किए जाने पर भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
बापू भवन में निजी सचिव द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश के मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश। उन्होंने सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने, महिला कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने और पान-मसाला, गुटखा व तंबाबू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए।
इसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमंत राव की संयुक्त अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कमांड सेंटर में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिवालय सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एडीजी पीएसी अजय आनंद, पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ठाकुर तथा सचिव गृह तरुण गाबा के अलावा गृह, पुलिस व सचिवालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।