नई दिल्ली। नीलू सिंह
अब कश्मीर घाटी में तैनात केंद्रीय अर्धसैन्य बलों (सीएपीएफ) के जवानों को भी हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। जवान अब छुट्टी पर जाने और छुट्टी से वापस आने के लिए सरकारी खर्च पर हवाई यात्रा कर सकेंगे। पुलवामा हमले के बाद सुरक्षाबलों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस संबंंध मेंं गृह मंत्रालय ने गुरुवार कोआदेश जारी कर दिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में गत 14 फरवरी को आत्मघाती हमले में जवान और उप अधिकारी रैंक के सुरक्षा बल शहीद हुए थे। अब इस रैंक के जवान वाणिज्यिक उड़ानों की टिकटों को बुक करा सकेंगे। अपने संगठन या बल से भुगतान का दावा कर सकते हैं।मिली जानकारी के अनुसार सीएपीएफ के सभी जवान दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू के बीच आवाजाही कर सकेंगे। इससे सीएपीएफ के कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई रैंक के 7.8 लाख जवानों को फायदा होगा। इन्हें तत्काल लाभ मिल सकेगा जो पहले इसके पात्र नहीं थे। बयान में कहा गया, इसमें ड्यूटी पर यात्रा या छुट्टी पर जाने की यात्रा शामिल है, यानी जम्मू कश्मीर से घर आने और लौटने के दौरान। बता देें कि पुुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद सवाल उठ रहे थे कि इन जवानों को हवाई यात्रा करने की अनुमति क्यों नहीं दी जाती है।