महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में रानी ने मारी बाज़ी

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी, 6 मार्च 2025 – स्वच्छता एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा शिशु मंदिर, गौजाजाली में पोस्टर प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति विद्यार्थियों एवं समाज को जागरूक करना था।
इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी कला और विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में रानी ने प्रथम स्थान, निशा ने द्वितीय स्थान तथा आशिया खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के दूसरे चरण में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रेम बल्लभ जोशी ने अध्यक्षता करते हुए ‘नमामि गंगे’ अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल सरकार तक सीमित न होकर प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने दैनिक जीवन में जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जल का दुरुपयोग रोकने, वर्षा जल संचयन को प्रोत्साहित करने और जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संकट को कम कर सकते हैं।


इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने जल बचाने की शपथ ली और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने बताया कि नमामि गंगे इकाई द्वारा अगले कुछ दिवसों में नगर के विद्यालयों एवं अन्य जगह भी यह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है, बल्कि समाज को इस राष्ट्रीय अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने का भी एक सार्थक कदम साबित होगा। संचालन शिशु मंदिर के आचार्य भवान सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत, डॉ0 हिमानी डॉ0 प्रभा साह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *