हल्द्वानी, 19 मार्च 2025 को महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी की छात्राओं ने नमामि गंगे के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े अभियान का शपथ एवं रैली के साथ किया शुभारम्भ।
कार्यक्रम की शुरुआत में नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। इसके बाद सभी छात्राओं ने एकजुट होकर स्वच्छता की शपथ ली, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, गंगा नदी को प्रदूषित न करने तथा समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
इसके उपरांत छात्राओं ने एक स्वच्छता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने आमजन को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत”, “गंगा मैया की करें सफाई, देश को बनाएँगे सुंदर भाई” जैसे नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, नगर के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।
नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत यह रैली न केवल स्वच्छता का संदेश देने में सफल रही बल्कि समाज में स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने के लिए जनभागीदारी को भी बढ़ावा दिया। इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत, डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 हिमानी, डॉ0 मंजरी, डॉ0 रुचि, चंद्र शेखर, सुनील खाती आदि उपस्थित रहे।