देहरादून। अनीता रावत
देहरादून में आयोजित युवा उत्तराखंड कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले कि 23 माह में तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार पूरी गंभीरता से जुटी है। 23 माह के कार्यकाल में तीन लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर मुहैया कराए है।
बुधवार को परेड मैदान में आयोजित ‘युवा उत्तराखंड: उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। साथ ही नए उत्तराखंड के निर्माण में युवाओं की भूमिका को अहम बताया और उनसे सुझाव आमंत्रित किए। इस मौके पर 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं जुटे, जबकि 52 डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े रहे। यहां मुख्यमंत्री ने युवाओं से संवाद कर यंग उत्तराखंड एप की लांचिंग भी की गई। साथ ही पद्मश्री लोकगायक प्रीतम भरतवाण और एक पर्वतारोही दल को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। सरकार ने ‘युवा उत्तराखंड: उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर’ कार्यक्रम की शुरुआत कर पहला कदम बढ़ाया है। नया उत्तराखंड कैसा हो, इसमें सरकार युवाओं की भागीदारी चाहती है। युवा अपने सुझाव यंग इंडिया एप के अलावा अन्य माध्यमों से राज्य सरकार को भेजें, ताकि राज्य हित में इनका उपयोग किया जा सके।