पटना । राजेन्द्र तिवारी
पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट नंबर-1 के सामने मेट्रो का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेट्रो आज देश के बड़े शहरों की जरूरत बन गई है। उन्होंने कहा कि मेट्रो आने से पटना का चहुंमुखी विकास होगा। पटना मेट्रो का काम जल्द शुरू होगा। केंद्र द्वारा इसके निर्माण के लिए अपने हिस्से की 20 प्रतिशत धनराशि भी जल्द देने का उन्होंने भरोसा दिलाया।
शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश में 2030 तक शहरी आबादी करीब 60 करोड़ हो जाएगी। ऐसे में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए बड़े शहरों के लिए मेट्रो जरूरी है। कहा कि 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में मेट्रो का काम देश में शुरू हुआ था। अब यह काम बहुत तेजी से हो रहा है। श्री पुरी ने कहा कि अभी देश में 585 किमी. हिस्से में मेट्रो संचालित है। 600 किलोमीटर मेट्रो पर काम चल रहा है, जबकि एक हजार किलोमीटर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार है। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज पटना ही नहीं पूरे बिहार के लिए खुशी का दिन है। कहा कि मेट्रो के निर्माण से न सिर्फ पटना की सूरत बदलेगी बल्कि विकास की नई पटकथा लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में मेट्रो का काम जमीन पर शुरू हो जाएगा। इस दौरान टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य सारे काम पूरे किए जाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि पटना मेट्रो विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगी। कहा कि इससे पटनावासियों का वर्षों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। उधर बरौनी (बेगूसराय) में करीब 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यों ही मेट्रो के शिलान्यास का बटन दबाया, पटना में इसकी शिलान्यास पट्टिका से पर्दा हट गया। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वागत किया। कुछ उत्साही युवकों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाया। इससे पूर्व नगर विकास के विशेष सचिव संजय दयाल ने मेट्रो प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। मंच पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मेयर सीता साहू, विधायक संजीव चौरसिया, श्याम रजक, नीरज कुमार, संजय मयूख, विशेष सचिव संजय कुमार, उप सचिव केडी प्रज्ज्वल सहित अन्य मौजूद रहे।