भुवनेश्वर। एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) प्रो-लीग के सत्र में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत की हैट्रिक बनाने की नियत से भारतीय पुरुष हॉक टीम उतरेगी। स्पेन को 4-1 से और विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज नीदरलैंड्स को शूटआउट में 4-2 से मात देकर भारतीय खिलाड़ी उत्साहित है।
लगातार दो जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) प्रो-लीग के सत्र में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से भिड़ेगी। इसमें उसकी नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। दूसरी ओर मेहमान टीम पिछला हिसाब बराबर करना चाहेगी। भारत ने स्पेन को 4-1 से हारने के बाद गत चैंपियन और विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज नीदरलैंड्स को शूटआउट में 4-2 से मात दी। नीदरलैंड्स के खिलाफ नियमित समय में मुकाबला 2-2 की बराबरी पर था। मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा कि टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन काफी सुधार करना बाकी है। शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार मैच खेलना कठिन होता है, लेकिन हमें उबरने का अच्छा ब्रेक मिला और अब हमारा ध्यान भुवनेश्वर चरण के आखिरी दो मैचों पर है। यह निश्चित रूप से कठिन मैच होने वाला है। पिछले कुछ समय में भारतीय टीम ने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम इस लय को जारी रखना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस मुकाबले में दो जीत के साथ आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। टीम ने स्पेन को 4-3 और आयरलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी है। टीम पिछले सत्र में भारत से मिली दो हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान हरमनप्रीत शानदार लय में है। उन्होंने अब तक तीन गोल किए हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शूटआउट में शानदार रक्षण के साथ एक बार फिर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।