देहरादून ।अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में जन औषधि दिवस के मौके पर संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि संस्थान जन औषधि केंद्र में मरीजों को सबसे कम दाम पर अच्छी क्वालिटी की दवाएं उपलब्ध करा रहा है। निदेशक ने बताया कि संस्थान में भर्ती होने वाले मरीजों के साथ ही ओपीडी पेशेंट को भी जेनरिक दवाएं दी जा रही हैं। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि संस्थान में गतवर्ष 15 अगस्त 2018 को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना की गई थी, जिसका अक्टूबर माह से विधिवत संचालन हो रहा है। केंद्र से अब तक 28,500 रोगी लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने आह्वान किया कि एम्स में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को केंद्र का लाभ लेना चाहिए। फार्मोकालाजी विभागाध्यक्ष डा.शैलेंद्र हांडू व अओंकॉलॉजी एचओडी प्रो. मनोज गुप्ता ने बताया कि एम्स संस्थान जल्द जन कल्याण समिति का पंजीकरण करा रहा है, जिसकी प्रक्रिया जारी है, इसके बाद समिति की देखरेख में जन औषधि केंद्र का संचालन किया जाएगा।