बुलंदशहर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को जीतने से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर में क्षत्रिय समाज से प्रत्याशी उतारा है। यहां क्षत्रिय समाज की संख्या काफी ज्यादा है। गौतमबुद्ध नगर सीट से गुर्जर समाज की जगह क्षत्रिय समाज से राजेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाने पर मायावती सफाई देती नजर आई।
बसपा प्रमुख ने कहा कि हमने पिछले कई लोकसभा चुनाव में यहां से गुर्जर समाज को टिकट दिया और दूसरी पार्टी ने भी गुर्जर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जिस कारण वोट बंटता रहा और भाजपा ने फायदा उठाया। मायावती ने कहा कि भाजपा यहां से लगातार कई बार चुनाव जीतती रही है इसलिए फैसला किया गया कि चुनाव में भाजपा को जीतने से रोकने के लिए गुर्जर समाज से उम्मीदवार न खड़ा कर क्षत्रिय समाज से उम्मीदवार चुना जाए. इस सीट पर दूसरे दल से क्षत्रिय समाज का उम्मीदवार मैदान में नहीं है। बसपा ने गाजियाबाद में भी क्षत्रिय समाज के नंदकिशोर पुंडीर को उम्मीदवार बनाया है, जहां भाजपा ने क्षत्रिय समाज से आने वाले केंद्रीय मंत्री (सेवानिवृत्त) जनरल वी के सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। मायावती ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर संदेह जाहिर करते हुए दावा किया कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो इस बार भाजपा केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस नहीं आने वाली है।