वाराणसी। आशीष राय
‘मन की बात’ की 96वीं और इस साल की अंतिम कड़ी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए सतर्क, सुरक्षित और सावधान रहने की सलाह दी। वाराणसी में मन की बात सुन रहे लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने का संकल्प लिया।
गाजीपुर के जखनिया विधानसभा के अलावलपुर में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनीं। कार्यक्रम के बाद मोर्चा अध्यक्ष ने किसानों से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने का आह्वान किया। कामेश्वर सिंह ने बताया कि ‘मन की बात’ में प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नव वर्ष की छुट्टियों और पर्वों का खूब आनंद उठाइए लेकिन सतर्क भी रहिए। कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए हमें मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है। कामेश्वर सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों को कार्यक्रताओं का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है। हम लोगें को सावधानी बरतने का संकल्प लेना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने सरकारी योजनाओं और कम लागत से बेहतर उत्पादन करने के उपायों की भी जानकारी दी।