कुआलालंपुर।
मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। यूएमएनओ के एक सहयोगी दल ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इस संबंध में यासीन ने सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह से भी बुधवार को मुलाकात की। मुलाकात के बाद यासीन ने कहा अगले माह बहुमत साबित करेंगे।
मुहिद्दीन ने कहा कि शाही महल में शाह सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह के साथ बैठक के बाद मुहिद्दीन ने बताया कि शाही घराने ने उन्हें सूचित किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन से आठ सांसदों ने उनसे समर्थन वापस ले लिया है।गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (यूएमएनओ) के 38 सांसद हैं। लेकिन कुछ सांसदों ने प्रधानमंत्री को समर्थन देने से इनकार किया है। यूएमएनओ के अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा था कि सांसदों के समर्थन वापस लेने और यूएमएनओ के मंत्री के इस्तीफा देने के बाद मुहिद्दीन ने शासन का अधिकार खो दिया है। मुहिद्दीन ने शाह से मुलाकात के बाद कहा, उनके पास पर्याप्त सांसदों का समर्थन है। इसलिए इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। हालांकि उन्होंने समर्थन करने वाले सांसदों की संख्या नहीं बताई है। 2018 में चुनाव जीतने वाली पूर्व सुधारवादी सरकार के गिरने के बाद मार्च 2020 में मुहिद्दीन ने सत्ता संभाली थी।