पौड़ी। अनीता रावत
उत्तराखंड में लाॅकडाउन खुलने के बाद शराब खरीदने वालों ने नियमों की जमकर अनदेखी की, ऐसा लगा कि किसी को कोरोना का डर नहीं है।
पुलिस प्रशासन को भी शराब खरीदने वालों को लाइन में लगाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान उनकी शराब खरीदने वालों से नोकझोंक भी हुई, कई जगह लाठी चार्ज भी हुई, फिर भी शराब खरीदने वाले बाज नहीं आए और वह सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते नजर आए। कई जगह पुलिस शराब खरीदने वालों को लाइन में लगाने के लिए मशक्कत करती रही, वहीं कई जगहों पर पुलिस का लोगों ने विरोध भी किया, जिससे अफरातफरी का माहौल तक बन गया। गढ़वाल में तो लाॅकडाउन के तीसरे चरण में दुकानें खुलने से ही पहले शराब खरीदने वालों ने लाइन लगानी शुरू कर दी थी। कई घंटे बाद तो लोगों का नंबर आया और उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने कई दुकानों को बंद करा दिया। इसके अलावा कुमाऊं मंडल में भी इसी तरह का माहौल बना रहा। रुद्रपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में सामाजिक दूरी का जमकर उल्लंघन हुआ, जिसके चलते पुलिस के सामने कई लोग विरोध करने लगे और उन्हें पुलिस को खदेड़ने के लिए लाठियां चलानी पड़ी। इसके इतर चंपावत में शराब की दुकानें बंद रही। कई जगह तो पुलिस दर्शक बनी रही और लोगों में कोरोना का खौफ नजर नहीं आया।