लखनऊ । प्रिया सिंह
लखीमपुर खीरी में अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। विधायक के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर सदर से भाजपा के विधायक योगेश वर्मा गुरुवार दोपहर होली खेलकर अपने अन्य साथियों के साथ अपने कार्यालय जा रहे थे। बताया जाता है कि विधायक की गाड़ी गुरु नानक इंटर कॉलेज की पुलिया के पास रूकी। इस बीच विधायक पान खाने के लिए अपनी कार से नीचे उतरे और दुकान की तरफ बढ़े। इस बीच कहीं से अचानक चली गोली विधायक का पैर चीरते हुए निकल गई। पैर में गोली लगते विधायक गिर गए और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। विधायक के समर्थक उनको लेकर तुलसी मेमोरियल अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पर डीएम शैलेंद्र सिंह और एसपी पूनम ने पहुंचकर विधायक का हाल चाल लिया है। डॉक्टरों ने विधायक की हालत खतरे से बाहर बताई है। मामले में गनर सस्पेंड कर दिया गया है। लखीमपुर एसपी पूनम ने कहा-लखीमपुर विधायक योगेश वर्मा को होली त्योहार मनाते वक्त पार्टी कार्यालय में गोली मारी गई। उन्हें पैर में गोली लगी है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।