हल्द्वानी। अर्पणा पांडेय
भगवान श्री केदारनाथ के मंदिर का कपट पूरे विधिविधान से बुधवार सुबह 6.10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इसके साथ ही ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ भगवान की यात्रा छह माह के लिए शुरू हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बुधवार को ग्रीष्मकाल के लिए भगवान केदारनाथ का कपट खोल दिया गया। कपट खोलने से पहले मंदिर को गेंदा और अन्य प्रकार के करीब 10 कुंतल फूलों से सजाया गया। इसके बाद निर्धारित तय लग्न में भगवान श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने के लिए बुधवार को पूजन किया गया।
ब्रह्ममुहूर्त में करीब तीन बजे मंदिर के दक्षिण द्वार पर पुजारी शिवशंकर लिंग और वेदपाठी ने पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्य मंदिर परिसर में प्रवेश किया। मुख्य द्वार के कपाट खोलने के बाद भैरवनाथ का आह्वान किया गया। इसके बाद विधि विधान से 6.10 बजे भगवान केदारनाथ का कपट खोल दिया गया। केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग ने भगवान श्री केदारनाथ का रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया। मंदिर के कपाट खोलने के मौके पर उत्तरखण्ड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी बीड़ी सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी समेत कुल 16 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कपट खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया। साथ ही नियमो का पूरी तरह पालन किया गया। पिछले साल की तरह सेना का बैंड इस बार शामिल नहीं हुआ। कोरोना आपदा को देखते हुए इस बार मंदिर का कपट बेहद सादगी से खोला गया।