लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
हाल ही में पद्मश्री से अलंकृत अभिनेत्री कंगना रनौत के एक बयान पर सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया है। अभिनेत्री के बयान वाला वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए सांसद ने लिखा कि इस सोच को पागलपन कहूं या देशद्रोह।
सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को अभिनेत्री कंगना रनौत से संबंधित एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया। इसमें अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा कि देश को 1947 में वास्तविक आजादी नहीं मिली, बल्कि 2014 में वास्तविक आजादी मिली। इस पर सांसद वरुण गांधी ने इसे महात्मा गांधी समेत तमाम क्रांतिकारियों, लाखों स्वतंत्रता सेनानानियों का अपमान बताते हुए ट्वीटर पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लिखा है कि कभी महात्मा गांधी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह। ट्वीट होते ही लगातार चर्चा होने लगी। ध्यान रहे कि इससे पूर्व भी सांसद कई मुद्दों पर लगातार ट्वीट कर अपनी राय रखते रहे हैं।