हल्द्वानी। अनीता रावत
निदेशक यातायात उत्तराखंड के निर्देशनुसार अपर पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात ऊधमसिंह नगर ने 23 फरवरी को जारी पत्र में क्षेत्र में जूनियर ट्रैफिक फोर्स गठित करने को कहा था। इसके तहत काशीपुर में नौ छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक फोर्स में शामिल किया गया और उनकी ट्रैनिंग शुरू हो गई है। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर यशवंत पाल ने बताया कि चयनित छात्रों को प्रतिदिन 45 मिनट ट्रैफिक के नियमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के आखिरी दिन छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता और परीक्षा होगी। निबंध प्रतियोगिता का विषय उत्तराखंड पुलिस व यातायात पुलिस में क्या अच्छा लगता है होगा। इसके बाद उन्हें यातायात व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।