नई दिल्ली। नीलू सिंह
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश का हर क्षेत्र हुनर एवं कला की विरासत से भरपूर है। यहां देश के शिल्पकार विश्वस्तरीय उत्पाद बना रहे हैं, जिसकी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बांडिंग की आवश्यकता है। जेटली ने कनॉट प्लेस मार्केट के निकट स्टेट एम्पोरिया कॉम्प्लेक्स में हुनर हॉट का उद्घाटन करने के बाद एक बयान जारी करके यह बात कहीं।
इस मेले की शुरुआत शनिवार को हुई थी, जिसका औपचारिक रूप से उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को किया। अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मेले का दौरा भी किया और कुछ कलाकारों से रूबरू हुए। जेटली ने रविवार को यहां ‘हुनर हाट’ के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हएु कहा कि ‘हुनर हाट’ देश के हुनर के उस्तादों की पहचान और विरासत को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मजबूती प्रदान कर रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से दस्तकारी/शिल्पकारी से जुड़े लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ‘हुनर हाट’ में देश के कोने-कोने से आए दस्तकारों-शिल्पकारों के स्वदेशी हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पादों का अवलोकन किया। साथ ही ‘हुनर के उस्तादों’ की हौंसला अफजाई की।
मोदी सरकार ने विकास का राजमार्ग बनाया : नकवी
इस कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद नकवी ने कहा कि इस मेले में 22 से अधिक देशों के शिल्पकार भाग ले रहे हैं। मोदी सरकार ने धर्म, क्षेत्र और जाति से जुड़े मुद्दों को लेकर स्पीड ब्रेकर्स हटाकर विकास का राजमार्ग बनाया है। उन्होंने कहा कि हुनर हाट इस राजमार्ग पर वाहन (शिल्पकारों के सशक्तीकरण) को सुचारू रूप से चलाया जाना सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पिछले दो वर्षों में इस मंच के माध्यम से 1.65 लाख से अधिक शिल्पकारों को नौकरियां और रोजगार के अवसर मिले है।