नई दिल्ली, देव कुमार।
हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सोशल मीडिया पर ‘जलेबी’ की धूम मची रही। भाजपा ही नहीं यूट्यूबर भी जलेबी को कांग्रेस की हार से जोड़ते हुए वीडियो चलाते रहे। हुआ यूं था कि गुहाना में चुनाव में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मंच से मातूराम की जलेबियों की तारीफ की थी और सुझाव दिया था कि इसे विश्वस्तर पर निर्यात किया जाना चाहिए। नतीजों से कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने इंस्टा पर वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें कहा था कि इस मिठाई की दुकान को दुनियार में अपनी फैक्ट्रियां खोलनी चाहिए। इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि जलेबी फैक्टरी में नहीं, दुकान पर बनती है।
हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की आश्चर्यजनक वापसी के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर ‘जलेबी’ शब्द ट्रेंड करने लगा। एक्स पर इस पारंपरिक भारतीय मिठाई से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई। दिनभर यूजर जलेबी की तस्वीरें लगाकर तरह-तरह के कमेंट करते रहे। एक्स पर यह मिठाई शीर्ष 5 ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल रही। जलेबी को लेकर एक्स पर 89.4 हजार से अधिक पोस्ट किए गए। जहां इंटरनेट पर भाजपा नेताओं ने जलेबी को लेकर बयान दिए। वहीं सोशल मीडिया पर आम लोगों ने भी अनोखे अंदाज में कमेंट कर जलेबी को लेकर क्रेज दिखाया। एक यूजर ने लिखा, आज हरियाणा के नतीजों के बाद ‘जलेबी कौन खायेगा’, मेरा तो नवरात्र का उपवास है’ मीम्स शेयर किया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -‘जलेबी से सीट नहीं बढ़ी पर मुंह जरूर मीठा हो गया’। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जलेबी तेरा, हरियाणा मेरा’। एक यूजर ने लिखा, ‘हरियाणा चुनाव जलेबी से भी ज्यादा पेचीदा निकला, जितना सोचा था, उससे ज्यादा उलझा दिया गया’। मंगलवार सुबह शुरुआती रुझानों के कुछ घंटों बाद जैसे ही भाजपा कांग्रेस से आगे हुई, एक्स पर लोग मीम्स जारी करने लगे। इसमें ‘जलेबी केसरिया ही होती है’, ‘मुंह मीठा करना तो बनता है’, ‘जलेबी रेडी है’, ‘बस दो मिनट में जलेबी तैयार’, ‘जलेबी की फैक्ट्री’, ‘भाई जलेबी पैक कर देना’ जैसे कमेंट्स दिनभर छाये रहे।