नई दिल्ली, देव कुमार।मानवता की रक्षा के लिए पूरी दुनिया में शांति आवश्यक है। देशों और समुदायों की सफलता एकता और सहयोग पर निर्भर करती है। इंटरनेशनल कमीशन ऑफ राइटर्स के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी. अग्रवाल को भेजे संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यह बातें कही।पीएम ने भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी जैसी हस्तियों से प्रेरणा लेते हुए शांति के लिए भारत की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। पीएम ने कहा कि मुख्य न्यायाधीशों,न्यायाधीशों, मंत्रियों, संसद सदस्यों, लेखकों, और कानूनविदों का सामूहिक प्रयास वैश्विक शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों को आकार देने के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संघर्ष देशों की सामाजिक-आर्थिक स्थिरता को खतरे में डालते हैं। उन्होंने तर्क दिया कि इन चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना केवल सम्मिलित प्रयास और लोगों के बीच जुड़ाव के माध्यम से ही किया जा सकता है। उन्होंने दोहराया कि भारत एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के दर्शन से प्रेरित होकर वैश्विक शांति, एकता और भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। विश्व में शांति के लिए लंदन में 9-10 अक्तूबर को न्यायविदों और लेखकों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि सम्मेलन शांति, सद्भाव और कल्याण के लिए दूरदर्शी खाका तैयार करेगी। उन्होंने इस सम्मेलन के आयोजित आदिश सी. अग्रवाल की प्रशंसा भी की।