अफगानिस्तान को अलग-थलग करना घातक : कतर

अंतरराष्ट्रीय

दुबई।
कतर ने दुनिया के विभिन्न देशों से अफगानिस्तान की नई सरकार के साथ सहयोग करने का मंगलवार को आह्वान किया। उसने चेताया कि अफगानिस्तान को अलग-थलग करने के दूरगामी सुरक्षा खतरे पैदा हो सकते हैं, जैसा कि अलकायदा ने 9/11 के हमले की साजिश रचने के लिए इस देश को अड्डे के तौर पर इस्तेमाल किया।
आतंकवाद निरोधक एवं संघर्ष समाधान को लेकर मध्यस्थता मामले में कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी ने कहा कि उन्होंने समाज में महिलाओं की भूमिका, लड़कियों के लिए शिक्षा की सुलभता और समावेशी सरकार की अहमियत जैसे ज्वलंत मुद्दों पर तालिबान के साथ बातचीत की है। काबुल के साथ भेदभाव या उसका बहिष्कार एक अच्छी नीति नहीं है। दुनिया के तमाम देशों को तालिबान के साथ सहयोग पर विचार करना चाहिए। अफगानिस्तान पर कतर की नीतियों एवं अंतर्दृष्टि पर दुनिया की पैनी नजर है, क्योंकि गैस समृद्ध इस छोटे से देश ने अमेरिका की वापसी के बाद युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में अपनी हैसियत से भी बड़ी भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *