लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
एटीएस ने चार गुना भारतीय जाली मुद्रा देने का लालच देकर ठगी व लूट करने वाले
अंतरराज्यी ठग गिरोह के सदस्य माइकल सिंह यादव को लखनऊ में एटीएस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी फैला है। गैंग रकम चार गुना करने की स्कीम बताकर लोगों को ठगने और टोकन मनी के नाम पर लाखों रुपये ऐठ लेता था। ठगी का शिकार हुए लोगों को ये लोग अपने रिश्ते अंडरवर्ल्ड से भी होने की धमकी देकर चुप करा देते थे, जिससे पीड़ित घटना की शिकायत भी नहीं कर पाता था।
एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि एटीएस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 44 लाख 77500 रुपये की बरामदगी की थी l माइकल ने पूछताछ में बताया कि वह मार्च-2019 में अपनी बहन रीना पत्नी संजय सिंह यादव थाणे मुम्बई के घर गया था, वहां उसकी मुलाकात पोनेक्स जिम मुम्बई में सचिन से हुई जो ब्याज पर रुपये देने का कार्य करता था l सचिन ने माइकल से कहा कि तुम कुछ लोगों को ब्याज पर पैसा दे दो जिससे तुमको काफी फायदा भी हो जाएगा। सचिन ने इससे यह भी कहा कि मैं नोटों को दो गुना-चार गुना करने का कार्य भी करता हूँ। तुम मेरे साथ-साथ कार्य करोगे तो तुम्हें अच्छा फायदा भी होगा l कुछ दिन बाद सचिन ने उसकी मुलाकात कानपुर के अविनेन्द्र मिश्रा और फरवरी 2020 में जौनपुर के हरिओम उर्फ साइनटिस्ट से कराई। पहली मुलाकात माइकल, सचिन, अविनेन्द्र मिश्रा, हरिओम उर्फ साइनटिस्ट सभी एक साथ होटल होलीडे मुम्बई में हुई। जहां इन सभी ने एक साथ बात-चीत की तथा पार्टी खोज कर लाने की बात हुई l