लखनऊ। प्रिया सिंह
मोदी सरकार ने पी एफ समेत भविष्य निधि की 10 सेविंग पर 3 महीने की ब्याज घोषित कर दी है। अब जमा धन पर कर्मचारियों को 8 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा। ईपीएफओ की अधिसूचना के मुताबिक नई दरें 1 जनवरी से लागू हो गई है।इस फैसले से 6 करोड़ खाता धारको को फायदा होगा।गौरतलब है कि बीती तिमाही से पहले केंद्र सरकार 7.8 फ़ीसदी ब्याज दे रही थी। अब 1 जनवरी से 31 मार्च तक पीएफ समेत 10 भविष्य निधि यों पर 8 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा ईपीएफओ अंश धारकों को शेयर बाजार मे निवेश या घटाने का विकल्प देगा।
नई व्यवस्था कलाम सामान्य भविष्य निधि अंशभाई अखिल भारतीय सेवा राज्य रेलवे भविष्य निधि सामान्य भविष्य निधि रक्षा सेवाएं आयुष विभाग कारखाना कामगार गोदी नौसेना कामगार रक्षा सेवा अधिकारी और सशस्त्र सेना कार्मिक भविष्य निधि मैं लाभ होगा। खाता धारको की सुविधा के लिए ईपीएफओ नया सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा है, जो पीएफ में कैश और ईटीएफ के हिस्सों को अलग-अलग शो करेगा। फिलहाल कोई पीएफ अकाउंट लॉगइन करता है तो उसे सिर्फ एकमुश्त राशि नजर आती है। अभी लोगों को यह नहीं पता कि उनके पैसे को ईपीएफओ कहां और कितना निवेश कर रहा है। नई प्रणाली लागू होने के बाद अकाउंट चेक करने पर यह भी पता किया जा सकेगा कि उसका पैसा कहां निवेश हो रहा है।