नई दिल्ली । नीलू सिंह
भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कठोर कदम उठाया है। साथ ही आतंकियों के मददगार और उनको समर्थन देने वालों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने की तैयारी है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को पूरे दुनिया से अलग-थलग करने के लिए कूटनीतिक प्रयास शुरू कर दिया गयाहै। उधर वंदे भारत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी गई है आतंकियों के खिलाफ वह कड़ी कार्रवाई करेंगे।
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश है। इस हमले के बाद दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री सीतारमण, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल के अलावा तीनों सेना के सेना अध्यक्ष भी मौजूद थे। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया गया है। इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय जल्द सूचना जारी कर देगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ 33 सालों से यूएन ने पड़े बिल को पास कराने की भी कोशिश की जाएगी। साथ ही पाकिस्तान को दुनिया से अलग-थलग कर करने के लिए कूटनीतिक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आतंकी हमले में शामिल लोगों के मददगार और उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।जेटली ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं वहां वो पूरे हालात का जायजा लेंगे इस मौके पर रक्षा मंत्री भी मौजूद थीं। गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा में सीआरपी के काबिल काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि इस हमले में 35 जवान शहीद हो गए।