नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लेने वालों की संख्या और देश में टीकाकरण कार्यक्रम पूरा करने वालों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है।
मंत्रालय की वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड की गई कोविड-19 टीकाकरण पर एक ई-बुक के अनुसार, टीकों की 62.54 प्रतिशत खुराक ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों में दी गई, जबकि 36.30 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में दी गई। ग्रामीण/शहरी के रूप में टैग नहीं किए गए सीवीसी में कुल 73.44 लाख खुराक (लगभग 1.16 प्रतिशत) का उल्लेख किया गया हैं। इसके अलावा, सितंबर तक कोविड-19 टीकों की कुल खुराक का 52.5 प्रतिशत पुरुषों को, 47.5 प्रतिशत महिलाओं को और लगभग 0.02 प्रतिशत ‘अन्य’ लिंग को दिया गया था। मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में देश में लगभग 60.7 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है। मंत्रालय ने ईबुक में दावा किया गया है कि भारत में टीकाकरण की औसत दर दुनिया में सबसे ज्यादा है। अमेरिका में 17.8 करोड़ लोगों की तुलना में भारत में 18.1 करोड़ से अधिक लोगों को टीकों की दोनों खुराक दी गई हैं। देश में सौ फीसदी अग्रिम कोरोना योद्धाओं को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि 81.1 फीसदी योग्य अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं ने दूसरी डोज भी ले ली है। इसी तरह 98.8 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को टीकों की पहली खुराक दी गई है, जबकि 84.7 प्रतिशत पात्र स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है।