नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
दक्षिण चीन सागर में तीन दिवसीय सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास का 28वां संस्करण शनिवार को संपन्न हुआ। ‘सिमबेक्स’ अभ्यास किसी भी विदेशी नौसेना के साथ भारतीय नौसेना का सबसे लंबा निर्बाध द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास है।
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय नौसेना ने दो से चार सितंबर से ‘सिमबेक्स’ अभ्यास के लिए अपने मिसाइल आईएनएस रणविजय, पनडुब्बी रोधी युद्धपोत आईएनएस किल्टन और मिसाइल कार्वेट आईएनएस कोरा और एक पी8आई लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान को तैनात किया है। वहीं, सिंगापुर की नौसेना का प्रतिनिधित्व दुर्जेय वर्ग फ्रिगेट आरएसएस स्टीडफास्ट, विजय वर्ग मिसाइल कोरवेट आरएसएस विगोर, एक आर्चर श्रेणी की पनडुब्बी और एक फोककर-50 समुद्री गश्ती विमान द्वारा किया गया था। सिंगापुर वायु सेना के चार एफ-16 लड़ाकू विमानों ने भी वायु रक्षा अभ्यास में भाग लिया। यह सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिमबेक्स) का 28 वां संस्करण था। इसे 1994 में शुरू किया गया था। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद इस महत्वपूर्ण जुड़ाव की निरंतरता को बनाए रखना द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की ताकत को और रेखांकित करता है।