वाराणसी, राजेंद्र तिवारी।
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय केवीएस राष्ट्रीय एकता पर्व का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कला उत्सव के अंतर्गत वोकल और इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, डांस, थिएटर, विजुअल आर्ट, ट्रेडिशनल स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी विशेष कला दिखाई। नृत्य में जहां प्रतिभा का परिचय दिया वहीं इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक में हुनर दिखाई।
केवि में गुरुवार को प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर केवीएस राष्ट्रीय एकता पर्व का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में वाराणसी संभाग के केवि 39 जीटीसी, केवि बीएचयू, केवि बीएलडब्ल्यू, केवि रिहंदनगर, केवि नंबर 4 और केवि मऊ के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीन और 4 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता में समूह नृत्य, राष्ट्रीय समूह गान, ऑन द स्पॉट पेंटिंग एवं कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। वोकल और इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक के अलावा नृत्य और पेंटिंग में भी छात्राओं ने उम्मदा प्रदर्शन किया। वहीं विजुअल आर्ट और ट्रेडिशनल स्टोरी टेलिंग में छात्रों की प्रस्तुति सराहनीय रही। इससे पहले प्रतिभागियां का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने कहा कि केविएस राष्ट्रीय एकता पर्व हमारे देश की विविधता में एकता की भावना को महसूस करने और उसे सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। इस पर्व का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों और कला के प्रति छात्रों में आस्था जागृत करना है, जिससे एक सुंदर राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस मौके पर शिक्षक इमरान अंसारी, हरेन्द्रनाथ त्रिपाठी आदि ने विशेष योगदान दिया।