देहरादून। अनीता रावत
पंतनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान का दरवाजा अचानक खुल गया। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। बाद में जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस संबंध में कंपनी के मैनेजर ने दरवाजा खुलने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। इसके बाद पिथौरागढ़ की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई। बताया जाता है कि शनिवार सुबह 11:30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से एयर हेरिटेज का 9 सीटर विमान एच आई 406 ने पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी। बताया जाता है कि इस विमान में महिलाओं समेत 8 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद अचानक तेज आवाज हुई, जिससे सभी यात्री सहम गए। इस विमान में पिथौरागढ़ के यात्री पंकज चंद्र ने बताया कि अचानक तेज धमाके की आवाज हुई और दरवाजे का हिस्सा टूट कर अंदर की ओर गिर गया। साथ ही कहा कि उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी यात्रा कर रहे थे। विमान के दरवाजे का एक हिस्सा बाहर की ओर लटक गया और इससे विमान में सवार यात्रियों में हडकंप मच गया। विमान के अंदर तेज हवा आ गई और सभी लोग सहम गए। इसके कुछ देर बाद पायलट ने विमान को वापस एयरपोर्ट पर उतारा और उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने उड़ान को रद्द कर दिया और यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया।