वाणिज्य क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं: प्रो. आभा

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी, गौरव जोशी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी में मंगलवार को “वाणिज्य विषय में रोजगार के अवसर” पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वाणिज्य के क्षेत्र में करियर के अनंत अवसर हैं, और इस संगोष्ठी के माध्यम से छात्राओं को उद्योग विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और बैंकिंग प्रोफेशनल्स से मार्गदर्शन मिलेगा।
उद्यमिता में करियर की संभावनाएं
संगोष्ठी संयोजक और वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्राओं को उनके करियर की दिशा तय करने में मदद करेगा। पहले सत्र में एनआईएसएम के विशेषज्ञ मनोज भट्ट ने स्टार्टअप, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया बिजनेस, एमएसएमई सेक्टर और फ्रैंचाइज़ बिजनेस में रोजगार की बढ़ती संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे एक नया बिजनेस आइडिया वास्तविकता में बदला जा सकता है। इसके साथ ही, सरकार की स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा लोन योजना, महिला उद्यमिता योजनाएँ और एमएसएमई वित्त पोषण योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे नए उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र में नौकरी के अवसर
दूसरे सत्र में एनआईआईटी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ आशुतोष शुक्ला ने बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस, माइक्रोफाइनेंस, निवेश बैंकिंग, क्रेडिट एनालिसिस, रिस्क मैनेजमेंट और ऑडिटिंग जैसे क्षेत्रों में वाणिज्य छात्राओं के लिए अपार संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), बैंक क्लर्क, वित्तीय सलाहकार, इन्वेस्टमेंट बैंकर, ऋण प्रबंधक (Loan Manager), फॉरेक्स ट्रेडिंग जैसी नौकरियों की प्रक्रिया और तैयारी से अवगत कराया। विशेषज्ञों ने यंग बैंकर्स प्रोग्राम, आवश्यक योग्यता और इंटरव्यू की रणनीति पर भी चर्चा की।
वाणिज्य में करियर के नए अवसर
देवभूमि ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. के सीईओ कमलेश जोशी ने वाणिज्य विषय की छात्राओं के लिए उपलब्ध रिक्तियों और रोजगार प्राप्त करने की प्रक्रिया पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. फकीर सिंह ने किया, जबकि समापन अवसर पर डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. रितुराज पंत, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. मंजरी सहित कई शिक्षाविद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *