देहरादून। अनीता रावत
भाजपा के एक नेता ने आरोप लगाया कि यूपी के संभल और अलीगढ़ के वर्ग विशेष लोगों ने नैनीताल जिले में 13 लोगों की जमीन खरीद ली है। इस संबंध में भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता के अनुसार नैनीताल जिले के तहसील धारी के गांव सरना के अनुसूचित जाति के लोगों ने एक समुदाय विशेष के लोगों के दबाव और प्रलोभन में अपनी जमीन बेच दी। आरोप है कि उन्होंने जमीन को औने पौने दामों में खरीद ली, जबकि अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन को आसानी से नहीं खरीदा जा सकता। इसके लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया होती है। भाजपा नेता के अनुसार यूपी के अलीगढ़ और संभल के लोगों ने नगदी देकर जमीन खरीदी है, जिससे कि सरकार को भी लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में जमीन बेचने वालों की पत्नियों ने भी धारी के एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उनके पतियों ने भी उन्हें धोखे में रहकर जमीन को बेच दी है।