देहरादून। अनीता रावत
राष्ट्रवादी और उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट् यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स, की देहरादून इकाई की ओर से लोक निर्माण विभाग के संघ भवन में ‘होली मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया।
अतिथि अभिनन्दन के बाद कार्यक्रम में कवियों के काव्य पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता, समाजसेवा, शिक्षा, साहित्य, सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोगों ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त कर होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में आमंत्रित कविगण रजनीश त्रिवेदी, चंदन नेगी, डा. मित्रानन्द बडोनी ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। लोकगायक रवि व्यास एवं अंजु बिष्ट ने अपनी सांस्कृतिक टीम के साथ गढ़वाली और हिंदी गीतों व लोकनृत्य की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आरके वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रेस अकेडमी के चेयरमैन समरजीत, विशिष्ट अतिथि दून इन्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ डीएस मान वरि. पत्रकार मित्रानन्द बडोनी, नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, आजाद अली और विनोद कुमार शामिल हुए। अतिथियों ने होली की प्रासंगिकता पर अपने ओजस्वी विचार प्रकट करते प्रेम, सद्भाव से होली मनाने का आह्वान करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बी.डी. शर्मा, एम एस चौहान, सुशील त्यागी, सचिन गौनियाल, मदनमोहन जोशी, अनिल धीमान, वीर सिंह चौहान, सुभाष कुमार, निशा रस्तोगी, प्रेम भरतरी, अनिल शाह, अनवर अली, आदेश गुप्ता, भगवती प्रसाद गोयल, सूर्या सिंह राणा, धीरेन्द्र सिंह रावत, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मोगा ने किया।