सोल।
उत्तर कोरिया के किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दूसरी बहुप्रतीक्षित शिखर वार्ता से पहले उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने सोमवार को कहा कि उनका देश महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक मोड़ पर है।
ट्रंप और किम के बीच 27-28 फरवरी को वियतनाम के हनोई में वार्ता होनी है। इससे पहले दोनों नेताओं ने जून में सिंगापुर में वार्ता की थी। वार्ता के दौरान सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि परमाणु निशस्त्रीकरण की ओर प्योंगयांग के ठोस कदम उठाए जाने के एवज में क्या अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पर से कुछ आर्थिक प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव रखेगा या नहीं। रोदोंग सिनमुन समाचार पत्र ने एक संपादकीय में लिखा, अब समय आ गया है कि हम कमर कस लें। निर्णायक क्षण आने वाला है। उसने कहा कि हमारा देश महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक मोड़ पर है।
ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में ट्वीट किया था कि उत्तर कोरिया किम के नेतृत्व में बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। समाचार पत्र ने उत्तर कोरिया के लोगों से अपील की कि वे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रयास करें। उसने कहा कि उत्तर कोरिया मजबूत, समाजवादी देश के रूप में उभर रहा है। अखबार ने कहा कि हर उत्पाद ऐसे बनाया जाना चाहिए जिससे देश का नाम रौशन हो।