महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने हिमानी गोस्वामी को बधाई देते हुए कहा कि तीसरा राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद (NEYP) का आयोजन जनवरी 2025 में जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, युवा मामले और खेल मंत्रालय और अन्य हितधारकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद-2025 (ΝΕΥΡ-2025) हमारे देश के युवाओं में पर्यावरण जागरूकता और नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पहल है। स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और अन्य हितधारकों द्वारा संचालित यह दूरदर्शी प्रयास भारत में पर्यावरण संरक्षण के भविष्य को आकार देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, डॉ0 तनूजा बिष्ट, डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 सरस्वती बिष्ट, डॉ0 हिमानी, डॉ0 रितुराज पंत आदि उपस्थित रहे।