हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ संपत्ति कुर्क का आदेश मिलने के बाद शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के साथ पहुंची टीम दोपहर से लेकर आधी रात तक मलिक के घर में संपत्ति का आकलन करती रही। हालांकि, जांच में क्या-क्या सामान मिला है और उसके आकलन की रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है।
वनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ निवासी अब्दुल मलिक को हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। फिलहाल वह और इस मामले का अन्य आरोपी मलिक का बेटा अब्दुल मोईद फरार हैं। उसके खिलाफ कोर्ट संपत्ति कुर्क और गृह मंत्रालय लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर चुका है। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को भारी फोर्स के साथ एक टीम अब्दुल मालिक के लाइन नंबर आठ स्थित आवास पर पहुंची। दोपहर करीब दो बजे से टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की। तीन से चार घंटे में कार्रवाई पूरी होने के अनुमान के साथ गई टीम को शायद यह अंदाजा नहीं था कि जहां कार्रवाई करने पहुंचे हैं, वहां उन्हें जांच करते-करते आधी रात हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, देर रात तक टीम अब्दुल मलिक के घर पर बड़ी संख्या में मिले कीमती सामान, महंगे घरेलू सामान सहित अन्य चीजों की सूची और इनकी कीमत का आकलन करती रही। शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस कुर्की की कार्रवाई में मिले सामान और इससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से बचती रही। जानकारी के मुताबिक, मास्टरमाइंड मलिक के घर से नकदी भी बरामद हुई है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि प्रशासन अथवा पुलिस की ओर से नहीं की गई है। उम्मीद है शनिवार को इस मामले में खुलासा किया जाएगा। एसएसएपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि न्यायालय से आदेश मिलने पर वनभूलपुरा की हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक के आवास पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। कुर्की में क्या-क्या मिला है, इसका आकलन होना अभी बाकी है।