लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
कानपुर से विजय रथ यात्रा लेकर हमीरपुर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को भी भाजपा सरकार पर हमलावर रहे। कहा कि भाजपा ने बुंदेलखंड के साथ धोखा किया है। सभी सांसद-विधायक भाजपा के हैं पर यहां की जनता, किसानों को कुछ नहीं मिला। उन्होंने महंगाई पर भी सरकार पर निशाना साधा। हमीरपुर से उरई के कालपी और कानपुर देहात तक उमड़े जनसमूह को देख गदगद पूर्व सीएम ने कहा कि समय आ गया है। अब जनता भाजपा पर बुल्डोजर चलाएगी।
हमीरपुर के कुरारा में आयोजित जनसभा में सपा अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की तुलना भाजपा सरकार के कार्यों से करते हुए कहा कि यह सरकार नाम बदलने और काम रोकने वाली सरकार है। सपा शासन में कराए गए काम का यह सरकार फीता काट रही है । नाम बदलने का भी इस सरकार को शौक है। किसानों की आय दोगुनी करने का ढिंढोरा पीटने वाले किसानों को जीप से कुचल रहे हैं। बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरीडोर के नाम पर किसानों की जमीनें ले ली। अखिलेश ने वादा किया कि सत्ता में आने के बाद महिलाओं को समाजवादी पेंशन तीन गुना बढ़ाकर दी जाएगी।
विजय रथ यात्रा लेकर हमीरपुर से कालपी ठक्कर बापा कॉलेज मैदान पहुंचे सपा अध्यक्ष मंच से दूर रहे और अपने विजय रथ से ही समर्थकों से मुखातिब हुए। कहा, जो सरकार देश की संपत्ति बेच रही है वह किसानों के खेत भी बेचेगी। इसके बाद किसानों को अपने ही खेत में मजदूर बनकर काम करना पड़ेगा। पेट्रोल सौ के पार हो गया और खाद भी चोरी हो गई। कहा-आप लोगों का प्यार और स्वागत देखकर साफ जाहिर है कि जनता भाजपा से ऊब चुकी है और 2022 में समाजवादी पार्टी ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत से आ रही है।