सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को कलक्टे्रट सभागार में उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण की बैठक कर श्रमिकों के हितलाभ एवं शर्तें और प्रक्रिया के सम्बन्ध में बिन्दुवार चर्चा की। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों के बच्चों को मेधावी छात्र पुरस्कार योजना से लाभान्वित करने व अभियान चलाकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराए जाने का निर्देश सम्बंधितों को दिया।
इस दौरान डीएम श्री सिंह ने अपर श्रमायुक्त पिपरी सरजू राम को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनकी सूची जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से प्राप्त कर सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी से समन्वय बनाकर उसमें कार्य करने वाले श्रमिकों का पंजीयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं, जिनके पिता श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हों, उनकी सूची तैयार करा ली जाय और उन सभी छात्र-छात्राओं को मेधावी छात्र पुरस्कार योजना से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के पंजीयन के लिए जनपद में कैम्प लगाया जाय और उसके सम्बन्ध में समाजसेवी संस्था, व्यापारी आदि समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को सूचित किया जाय, जिससे कि अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन हो सके और वे श्रमिक हितलाभ योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने अपर श्रमायुक्त पिपरी से मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया कि महिला श्रमिक के संस्थागत प्रसव होने पर तीन माह का वेतन एवं एक हजार रूपये चिकित्सा बोनस, गर्भपात होने की दशा में छह सप्ताह का वेतन देने का प्राविधान है। इस योजना का लाभ श्रमिक के दो बच्चों के होने पर ही मिल सकेगा। इसी प्रकार मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, आवास एवं शौचालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, व्यापारियों के राष्ट्रीय पेंशन योजना आदि विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों एवं विभिन्न फैक्ट्रियों, कारखानों से सम्बन्धित प्रतिनिधियों को इसके सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी दी गयी। इस मौके पर सीडीओ डा. अमित पॉल शर्मा, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीसी मनरेगा एके जौहरी आदि मौजूद रहे।