हल्द्वानी। अनीता रावत
बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस वर्ष एक जनवरी से अक्तूबर तक घरेलू सिलेंडर 205.50 रुपये महंगा हो चुका है। अभी और वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। हल्द्वानी में अभी गैस सिलेंडर 920 रुपये का मिल रहा है। वहीं करीब एक साल से 18 रुपये मिल रही सब्सिडी भी जून माह से मिलनी बंद हो गई है। हालांकि लोगों की मानें तो इतनी सब्सिडी मिलना न मिलना एक ही समान है।
हल्द्वानी गैस एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक जनवरी से अक्तूबर तक घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 10 बार बढ़ोतरी हुई है। जनवरी में घरेलू सिलेंडर के दाम 714.50 रुपये थे। फरवरी में तीन बार बढ़ोतरी होने से दाम 814.50 रुपये तक पहुंच गए थे। मार्च में 839.50 रुपये पहुंचे और जून माह तक स्थिर रहे। जुलाई में 25.50 रुपये और अगस्त में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दाम 880 रुपये पहुंच गए थे। वहीं सितम्बर माह में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 905 और अक्तूबर माह में 920 रुपये तक पहुंच गई।
वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो इसी साल अक्तूबर माह तक 392.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जनवरी में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1391 रुपये थे, जो अक्तूबर माह तक 1783.50 रुपये तक पहुंच गए हैं। लगातार बढ़ रहे गैस के दामों ने महिलाओं के किचन के साथ ही होटल के मैनू कार्ड के रेट भी बढ़ा दिए हैं। इंडेन गैस के अधिकारियों की मानें तो एक साल से उनके पास गैस सब्सिडी नहीं मिलने की शिकायत नहीं आई हैं। पहले रोज 25 से 30 शिकायत आती थीं। लोग बैंक और गैस एजेंसियों के चक्कर काटकर सब्सिडी की मांग कर रहे थे। लेकिन जब से सब्सिडी मात्र 18 रुपये रह गई तब से शिकायतों में कमी आई। अधिकारियों के अनुसार 2020 जून में गैस के दाम 608.50 रुपये थे तब भी गैस सब्सिडी 18 रुपये थी और जो जून 2021 तक जारी रही। इसके बाद यह भी मिलनी बंद हो गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को हल्द्वानी में पेट्रोल 103.84 रुपये और डीजल 97.25 रुपये पहुंच गया। अक्तूबर माह में 28 दिन में पेट्रोल 7 रुपये और डीजल 8 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। 28 दिन में 22 बार दाम बढ़ चुके हैं।