देहरादून। अनीता रावत
पौड़ी जिले के गांवों में 14 मार्च को फुल टोकरी पर्व ( फूलदेई ) धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने एक दूसरे के घर में जाकर बधाई दी और पारंपरिक गीत गाए।
बीरोंखाल ब्लाक क्षेत्र के गांव डुमैला, घोड़ियाना, बैजरों, वेदीखाल, बवांसा तल्ला, बवांसा मल्ला, ग्वीन, कोठिला आदि गांवों में बच्चों ने रिंगाल की टोकरी लेकर फूलों को इकट्ठा किया और घर-घर घर जाकर सुख समृद्धि के लिए कामना की।
इस दौरान लोकगीत गाए, जिसमें घोघा माता फुल्यां फूल, दे दे माई दाल चौंल और फूलदेई छम्मा देई दैणी द्वार, भरी भंकार आदि पारंपरिक गीत गाते हुए बच्चों ने घर-घर जाकर पूरी पकोड़े आदि को दक्षिणा के रूप में लिया।
इसके बाद घोघा ( सृष्टि की देवी) की पूजा कर चावल, गुड़ से प्रसाद बनाकर सबको बांटा। इनके अलावा सतपुली, थलीसैंण, धुमाकोट, कोटद्वार क्षेत्र में भी त्योहार मनाया गया।