जौनपुर। आशीष राय
जौनपुर जिला जेल में बंद अपने भाइयों को कई बहनें आरटीपीसीआर रिपोर्ट न होने से रखी नहीं बांध पाई। बताया जा रहा है कि जेल पहुंची करीब चार दर्जन बहनों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गाइडलाइन के तहत यह कदम उठाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रक्षा बंधन पर जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए दूर-दूर से करीब 60 महिलाएं आईं थी। इनमें से सिर्फ 14 महिलाओं के पास ही 72 घंटा पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट थी। जेल प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आई उन 14 बहनों को जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने की इजाजत दी। बाकि 46 बहनों के आग्रह पर राखी और मिठाई उनके भाइयों तक पहुंचा दिया गया। भाइयों को राखी नहीं बांधने पर मायूस होकर बहनों को लौटना पड़ा। जिला कारागार अधीक्षक एसके पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जेल प्रशासन गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर रहा है। शासन की ओर से गाइड लाइन के अनुसार जेल में बंद व्यक्ति से मुलाकात के लिए कम से कम 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए। तभी मुलाकात संभव है। ऐसे में उन महिलाओं को राखी बांधने की इजाजत दी गई जिनके पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट थी। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से मुलाकात कराने की अनुमति मिलने के बाद जेल प्रशासन बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइड लाइन का सख्ती से पालन करा रहा है।