इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अदालत ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दो बेटों के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया। इस आदेश से देश में उनकी सुरक्षित वापसी के रास्ते में आखिरी बाधा दूर हो गई। जवाबदेही अदालत ने 2018 में एवेनफिल्ड मामले में हसन नवाज और हुसैन नवाज को घोषित अपराधी घोषित किया था और उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। यह मामला शरीफ परिवार द्वारा लंदन में लक्जरी अपार्टमेंट के स्वामित्व और अधिग्रहण से जुड़ा है।
इससे पहले दोनों की ओर से पेश वकील ने जारी वारंट को निलंबित करने के लिए जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा को आवेदन दायर किया था। वकील ने कहा था कि सऊदी अरब और ब्रिटेन के निवासी हसन व हुसैन 12 मार्च को पाकिस्तान लौटना चाहते हैं, लिहाजा गिरफ्तारी वारंट को निलंबित किया जाए। उनके मुताबिक, दो गिरफ्तारी वारंट पहले ही निलंबित हो चुके हैं और आरोपी अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के इच्छुक थे। दोनों भाइयों को उनके पिता नवाज शरीफ, बहन मरियम नवाज और उनके पति मुहम्मद सफदर के साथ आरोपी व्यक्ति के रूप में 2018 में नामित किया गया था। वकील ने कहा कि इन मामलों में सुनवाई तब शुरू हुई जब वे दोनों पाकिस्तान में नहीं थे। पाकिस्तान के चुनावों में कथित मतदान धांधली को लेकर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। गुरुवार को पार्टी नेताओं ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में बिगड़े हुए राजनीतिक माहौल को शांत करने के बजाय एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील ने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा जारी फॉर्म-45 के साथ कथित छेड़छाड़ के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। फॉर्म 45 किसी मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों के आधिकारिक रिकॉर्ड के रूप में कार्य करता है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अपने राजनीतिक विरोधियों को किसी भी हिंसक विरोध का सहारा लेने के खिलाफ चेतावनी दी है। इसमें कहा कि अगर उन्होंने इसके बहाने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की तो इसके परिणाम गलत होंगे।
तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की 50 वर्षीय बेटी मरियम ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मरियम ने कहा कि विपक्ष अपनी सही मानसिक स्थिति में नहीं हैं। वे अराजकता, ध्रुवीकरण और अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति करने के बहाने कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब करने पर वह बर्दाश्त नहीं करेंगी। पंजाब के नए मुख्यमंत्री को लाहौर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से अत्याचार करने के लिए पीटीआई की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।