ॠषिकेश/देहरादून। अनीता रावत
मुनिकीरेती पुलिस ने विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में तीन और आरोपियों को बचाने में होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मुनिकीरेती ने बताया कि स्कॉटलैंड निवासी महिला ने एक अप्रैल को थाने में तहरीर दी थी। महिला ने तपोवन स्थित एक गेस्ट हाउस के कर्मचारी दीपक और होटल के मैनेजर सुनीत, विशाल के खिलाफ छेड़छाड़ और विरोध करने पर लज्जा भंग करने का आरोप लगाया। महिला ने होटल के मालिक पर आरोपियों को बचाने की बात कही। इस पर विदेशी महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, दूसरे मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कोतवाली पुलिस को नाबालिग के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत, मारपीट, धमकी देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए हैं।
अधिवक्ता अजय कथूरिया ने बताया कि नगर क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ लड्डू नाम का युवक छेड़छाड़ करता है। लड्डू होली के दिन नाबालिग की झोपड़ी में घुस गया और अश्लील हरकत करने लगा। नाबालिग की मां ने शोर मचाया तो आरोपी ने धमकी दी। इसी दौरान युवक की ओर से चार अन्य लोग भी हथियार लेकर आ धमके और हमला कर दिया। इस घटना में महिला का बांया कंधा फ्रैक्चर हो गया। शिकायत करने पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद एसीजेएम अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए न्यायाधीश उदय प्रताप सिंह ने कोतवाली पुलिस को आरोपी लड्डू, बैजनाथ साहनी, गुनवा उर्फ शिवशंकर, छोटू और कंचन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।