लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी छात्राओं को सरकार सम्मानित करेगी। इसके तहत जिले की टॉप टेन बालिकाओं को पांच-पांच हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।
इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई। यही नहीं राज्य बोर्ड से 12वीं कक्षा में जिले में टॉप करने वाली छात्रा को 20 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
यूपी सरकार की ओर से मिशन शक्ति के तहत अगस्त से दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। 21 अगस्त को मिशन शक्ति-3 के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके तहत महिला व बाल कल्याण विभाग व बाल विकास पुष्टाहार विभाग मिशन शक्ति अभियान शनिवार से शुरू करने जा रहा है। जेण्डर चैम्पियंस, खेल व विशिष्ट कलाओं में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली न्यूनतम 10 महिलाओं, 10 बालिकाओं व 10 बालकों को भी नगद पुरस्कार दिया जाएगा। नवम्बर के तीसरे हफ्ते में मेगा इवेंट का आयोजन कर पुरस्कार दिया जाएगा। सात अगस्त यानी शनिवार को जिलाधिकारी के साथ हक की बात की जाएगी। 11 अगस्त को कन्या जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सामुदायिक केन्द्र, जिला या सरकारी अस्पताल आदि में जन्म लेने वाली कन्याओं व उनकी मांओं को उपहार दिए जाएंगे। उनकी संख्या के बराबर पौधरोपण कर पुरुषों व बालकों को उनका संरक्षण सौंपा जाएगा। कई स्तरों पर स्वावलंबन कैम्प लगाए जाएंगे। यही नहीं रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महिला पुलिसकर्मियों को पुरुष सहकर्मियों की तरह ही ‘बीट पुलिस अधिकारी’ के रूप में तैनाती का उपहार देंगे। महिला पुलिस कर्मियों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए सभी 78 पुलिस जनपदों में ‘बालबाड़ी’ का उपहार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति के मेगा इवेंट की समीक्षा करते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के लिए अलग पार्क और जिम की व्यवस्था की जाए जहां वे सुविधापूर्वक अभ्यास कर सकें।