नई दिल्ली। टीएलआई
कोरोना वायरस की मातमी दस्तक का दायरा बढ़ने लगा है। बिहार में भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बिहार में कोरोन से होने वाली यह पहली मौत है। वहीं शनिवार देर रात वाराणसी में भी कोरोना का एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। वाराणसी में कोरोना का यह पहला मरीज है। देश भर में कोरोना से मरने वाले की संख्या छह हो गई है। वहीं मरीजों की संख्या बढ़कर 342 हो गई है।
महानगरों के बाद अब छोटे शहरों में भी कोरोना ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। हालांकि इस वायरस को विदेशों और महानगरों से घर लौट रहे लोग अपने साथ ही लेकर आ रहे हैं। बिहार में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। पटना के एम्स अस्पताल में मुंगेर निवासी युवक की कोरोना से शनिवार को मौत हो गई। यह युवक सऊदी अरब से आया था। स्वास्थ्य विभाग ने भी युवक की मौत की पुष्टि की है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया है। वहीं दो मरीज भी मिले हैं। दोनों मरीजों में से एक कतर से आया है तो दूसरा स्कॉटलैंड से आया है। दोनों कोरोना पीड़ित को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बिहार में कोरोना के 520 संदिग्ध मिले हैं। संदिग्धों को 14 दिन के लिए होल आइसोलेशन पर रखा गया है। वहीं 119 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं वाराणसी के फूलपुर निवासी एक युवक में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है। वाराणसी में कोरोना पीड़ित होने का यह पहला मामला है। कोरोना पीड़ित युवक चार दिन पहले दुबई से अपने घर आया था। कोरोना पीड़ित मिलने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। वाराणसी प्रशासन ने युवक के पूरे गांव को लॉक डाउन कर आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवक 17 मार्च को दिल्ली पहुंचा था और वहां से 18 मार्च को ट्रेन में वाराणसी पहुंचा।